Tej Pratap Yadav News: अनुष्का यादव से के साथ शादी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव फिर से बिहार की राजनीति में एक्टिव होने की कोशिश कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने एक और एक्स पोस्ट किया है, जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "सत्य के मार्ग पर ही चलेंगे."

तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, "सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय. हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है. राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया. पांडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था."

अपने पुराने अंदाज में वापस आ रहे तेज प्रतापइसी के साथ उन्होंने दो फोटो भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने पुराने समर्थकों से मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं. यह फोटो उनके कार्यालय की है. इस पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज प्रताप यादव फिर अपने पुराने अंदाज में दिखने की कोशिश कर रहे हैं.

एक दिन पहले भी शेयर किया था अपना वीडियोशुक्रवार (6 जून) को भी तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर किया था. वह भी उनके कार्यालय का ही था. उन्होंने कार्यालय में घुसते हुए अपना वीडियो शूट कराया और फिर उसे पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा था कि कार्यालय में लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगी है. तेज प्रताप यादव अपने अंदाज में कार्यालय में घुसते हैं और फिर कुर्सी पर जाकर बैठते हैं. 

परिवार से दूर होकर भी राजनीति में रहेंगे एक्टिववीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने इंग्लिश में एक लाइन लिखी थी, जिसका 15 शब्दों में हिंदी अनुवाद था- "हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं, यदि हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो." इस पोस्ट के बाद अब दूसरे दिन नए पोस्ट से यह तय हो रहा है कि तेज प्रताप परिवार और पार्टी से दूर होकर भी बिहार की राजनीति में सक्रियता दिखाने वाले हैं.

6 साल के लिए निष्कासित हैं तेज प्रताप यादवबता दें कि 12 साल पुराने रिश्ते के खुलासे के बाद तेज प्रताप यादव को उनके पिता और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. परिवार से भी बाहर कर दिया है. अनुष्का यादव और तेज प्रताप के मामले में पिता लालू ने नहीं बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों ने भी किनारा कर लिया है. 

पहले भी कर चुके हैं लालू यादव परिवार के लिए पोस्टकुछ दिनों तक शांत रहने के बाद अब तेज प्रताप ने कल से लेकर आज तक दो वीडियो शेयर चुके हैं. हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने मम्मी-पापा लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए एक्स पर पोस्ट किया था. वहीं, दूसरा पोस्ट अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए  था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम सदैव आपके साथ हैं.