आरजेडी से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अलग पहचान बनाने में जुट गए हैं. इस बार का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. वे अलग-अलग जिलों में दौरा भी कर रहे हैं. इन सबके बीच सोमवार (18 अगस्त, 2025) को वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जाकर मिले.
तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल नाम की पार्टी के अध्यक्ष और सचिव के साथ पहुंचे थे. जन शक्ति जनता दल का रजिस्ट्रेशन 2020 में ही हुआ है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों कई राजनीतिक दलों और पार्टी को नोटिस भेजा था. जरूरी कागजात जमा कर पार्टी को रिन्यू कराने की बात कही गई थी.
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?
बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव पार्टी के अध्यक्ष और सचिव के साथ तमाम कागजातों के साथ पहुंचे थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव ही पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे? तेज प्रताप यादव से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो आए थे अपना महुआ का वोटर लिस्ट देखने के लिए. इस सवाल पर कि जिस तरह से नाम काटा जा रहा है कैसे देख रहे हैं? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह तो चुनाव आयोग का मामला है.
चुनाव लड़ने की कर चुके हैं पूरी तैयारी
गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव ने इस बार के विधानसभा चुनाव में महुआ से लड़ने का ऐलान किया है. अभी इस सीट से आरजेडी के मुकेश रोशन विधायक हैं. तेज प्रताप ना सिर्फ अपनी पार्टी या इंडिया गठबंधन को बल्कि एनडीए के प्रत्याशी को भी चुनौती देंगे. इस सीट पर आरजेडी का लगातार 10 साल से कब्जा है. अब देखना होगा कि यहां से तेज प्रताप लड़ते हैं तो क्या कुछ नतीजा निकल कर आता है.
यह भी पढ़ें- ध्यान दें! इस साल SSC से 12,543 पदों पर होगी बहाली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा