बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने एक और पार्टी के साथ गठबंधन किया है. साथ ही तेज प्रताप ने इस गठबंधन का नाम भी तय कर दिया है. अब उनकी पार्टी में उनके अलावा छह नए दल का गठबंधन हो चुका है.
छह पार्टियों के साथ मिलकर बना नया फ्रंट
तेज प्रताप यादव ने छह अलग-अलग पार्टियों के साथ मिलकर के नया फ्रंट तैयार किया है. इसे 'बिहार गठबंधन" का नाम दिया गया है. बीते शुक्रवार की शाम गठबंधन के बारे में जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव ने एक यूट्यूब चैनल को बताया कि राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में टीम तेज प्रताप यादव का गठबंधन हुआ है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लोगों ने इस गठबंधन में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है. बिहार में आए दिन लोग पलायन कर रहे हैं एक तरफ सुखाड़ है तो दूसरी तरफ बाढ़ की स्थिति है. ऐसे मौके पर अन्य लोगों का स्वागत करता हूं. हम सब मिलकर के इस लड़ाई को लड़ेंगे.
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि "लोग हेलीकॉप्टर से घूम कर काम करते हैं, लेकिन मेरा धरातल पर काम होगा. हमारा गठबंधन पूरे बिहार के साथ होगा." हाल ही में संपन्न हुए वोटर अधिकार यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि यह उनका अपना काम है.
तेज प्रताप यादव से गठबंधन करने वाले सत्यपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने गठबंधन के एक नए प्रारूप को तैयार किया है. इसका नाम 'बिहार गठबंधन' रखा गया है. अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते बिहार गठबंधन के सभी साथियों को अभिवादन करता हूं. बिहार की धरती पर तेज प्रताप ने इसे बेरोजगारी का नाम दिया है. उस पर लड़ने का काम करेंगे और विधानसभा में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमारे साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह के साथ तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में हम सब चुनाव लड़ेंगे.
टीम तेज प्रताप को मजबूत करने की कवायद
बता दें कि तेज प्रताप यादव आरजेडी से निष्कासित चल रहे हैं और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के टीम तेज प्रताप यादव को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने विभिन्न पार्टियों के साथ अपना गठबंधन किया है. तेज प्रताप यादव ने बीते पांच अगस्त को पांच अन्य छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया था, जिसमें विकासशील वंचित इंसान पार्टी, भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजीब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकापार्टी शामिल थी. अब तेज प्रताप यादव को छठे पार्टी के रूप में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य का साथ मिल गया है.