आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीएसटी में कटौती को लेकर दिए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को निशाना साधा है. बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इन्हें जीएसटी समझ नहीं आ रहा. सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए लोग इसे नहीं समझेंगे. इनकी मानसिकता गुंडाराज बढ़ाने की है.  

विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तंज

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि, "सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, अनुकंपा की राजनीति करने वाले जंगलराज के पाठशाला में पढ़कर अराजकता और गुंडाराज बढ़ाने की मानसिकता अब भारत और देश में नहीं चलेगी. इन्हें जीएसटी समझ नहीं आ रहा. प्रधानमंत्री महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं. ये सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए लोग इसे नहीं समझेंगे."

विजय कुमार सिन्हा ने ये भी कहा कि, "जिन्होंने बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर किया और बिहार को बर्बाद किया, वे अब अपने अंतिम चरण में हैं. पुत्रमोह में अंधे धृतराष्ट्र की तरह, वे एक बार फिर बिहार में अशांति फैलाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़कर राज्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहारवासी अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. सामाजिक सद्भाव के साथ शांति, समृद्धि और विकसित बिहार की ओर आगे बढ़ेंगे."

जीएसटी में कटौती पर क्या बोले थे तेजस्वी यादव

दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीएसटी में कटौती को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जब जीएसटी पहली बार लागू किया गया था, तब बिहार सरकार ने दावा किया था कि इससे राज्य को बड़ा फायदा होगा. अब कटौती होने पर भी वही सरकार कह रही है कि बिहार को लाभ मिलेगा. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार खुद ही कंफ्यूज है और जनता को गुमराह कर रही है. बिहार सरकार के बयानों के देख लिजीए. उस समय सही बोल रहे थे, या अब सही बोल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Amritsar Temple Grenade Attack: फरार आतंकी शरणजीत को NIA की टीम ने गया से किया गिरफ्तार