लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है. सोमवार (03 नवंबर, 2025) को तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वे चुनाव प्रचार के लिए राघोपुर जाएंगे और एक जगह नहीं दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे. जानकारी हो कि राघोपुर विधानसभा सीट वही है जहां से तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं.

Continues below advertisement

तेज प्रताप यादव ने यह बयान देकर साफ कर दिया है कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ ही प्रचार करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि वह क्या कुछ बोलते हैं.

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से कहा, "कल वे (तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया. सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं... राघोपुर में मेरा कार्यक्रम है. राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे."

Continues below advertisement

राहुल गांधी पर उन्होंने कहा, "...जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा. रोजगार की बात करें, यहां रोजगार मिल ही नहीं रहा. जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से वही जानेंगे उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए?"

राघोपुर से तेज प्रताप ने उतारा है अपना उम्मीदवार

बता दें कि आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी बनाई है जनशक्ति जनता दल और उन्होंने राघोपुर से प्रेम यादव को टिकट दिया है. प्रेम यादव के समर्थन में ही वे जनसभा करेंगे. चकसिकंदर इलाके में ये जनसभा होनी है. तेज प्रताप यादव इस बार खुद महुआ सीट से लड़ रहे हैं. यहां से आरजेडी के मुकेश रोशन मैदान में हैं.

एक्स पर पोस्ट कर दिया साफ संदेश

दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने रविवार (2 नवंबर, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, लेकिन हम अपने छोटे भाई से कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी आदरणीय जनता मालिक होती है. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की होती है. कोई पार्टी या परिवार नहीं. महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है. महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है. पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है."

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर हमला, लोगों से कहा- 'बंटे थे तो कटे थे, एक रहेंगे तो…'