पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव गुरुवार को सिवान के प्रतापपुर पहुंचे. प्रतापपुर में उन्होंने आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की. पिता के निधन के बाद पहली बार आरजेडी का कोई शीर्ष नेता ओसामा से मिलने पहुंचा था. तेज प्रताप के साथ सिवान के विधायक समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. 


सभी नेताओं ने घंटों की बातचीत


भारी भीड़ के बीच तेज प्रताप शहाबुद्दीन के पैतृक आवास पर पहुंचे और ओसामा से मुलाकात की. इस दौरान भीड़ को बेकाबू होता देख ओसामा बाहर निकले और लोगों से भीड़ ना लगाने की अपील की. सभी नेता काफी देर तक बैठे और बातचीत की. इसके बाद ओसामा खुद तेज प्रताप को बाहर तक छोड़ने आए. इस दौरान दोनों में से किसी ने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. तेज प्रताप ने कहा कि वो बाद में बातचीत करेंगे. 


मांझी के प्रवक्ता ने साधा निशाना


इधर, तेज प्रताप के ओसामा से मुलाकात पर राजनीति शुरू हो गई है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " शहाबुद्दीन साहब के साथ आरजेडी ने क्या किया, ये पूरी दुनिया ने देखा है. आज तेज प्रताप यादव उनसे मिलने पहुंचे, ऐसे में वो ये बताएं कि नेता प्रतिपक्ष वो हैं या तेजस्वी यादव हैं? क्या कारण है कि तेजस्वी शहाबुद्दीन साहब के परिवार से मिलने नहीं गए हैं? जनता जानना चाहती है कि वो किस कारण से मुंह छिपाए फिर रहे हैं?"


दानिश रिजवान ने पूछा, " उन्होंने (तेजस्वी यादव) शहाबुद्दीन साहब के साथ कौन सा ऐसा पाप किया था कि आज वो मुंह छिपाते चल रहे हैं? इस घटना के बाद आरजेडी की सच्चाई पूरी दुनिया जान गई है कि मुसीबत के वक्त पार्टी के नेता अपने ही नेताओं और उनके परिजनों का साथ नहीं देते हैं. अच्छे वक्त में प्लेट धोने को भी तैयार हो जाएगा. यही आरजेडी की हकीकत है."


यह भी पढ़ें -


लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे खरबूज की खेती करने वाले किसान, दो रुपये किलो बेचने को हैं मजबूर


डॉक्टर ने जिस अस्पताल में की ड्यूटी, बीमार होने पर वहां नहीं लिया भर्ती, मदद के लिए घूमते रहे परिजन