सिवानः पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही सिवान के प्रतापपुर में नेताओं का आना और ओसामा से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को इसी क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव तीन विधायकों के साथ पहुंचकर ओसामा से घंटों बंद कमरे में बातचीत की. तेज प्रताप ने कहा कि दुख की घड़ी में शहाबुदीन परिवार के साथ हूं. पार्टी के नेता थे मो. शहाबुदीन जो वफादार रहे और ओसामा हमलोग के साथ हैं. ये भी हमारा परिवार है, हम एक खून हैं, ये हमारे भाई हैं और सबकुछ इन्हीं का है.


ओसाम, तेज प्रताप और विधायकों ने एक साथ खाया खाना


सुबह करीब 10 बजे तेज प्रताप यादव मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, परसा विधायक छोटेलाल राय, जहानाबाद विधायक सुदय यादव और सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के साथ प्रतापपुर पहुंचे. करीब एक घंटे तक प्रतापपुर में बंद कमरे में ओसामा के साथ थे. इसके बाद ओसामा और तेज प्रताप एक ही गाड़ी में बैठकर सिवान के नई किला स्थित उनके दूसरे आवास पर पहुंचे.






चुपचाप गाड़ी में बैठकर ओसामा के साथ चले गए तेज प्रताप


यहा पहुंचने के बाद तेज प्रताप यादव, ओसामा और विधायकों ने साथ बैठकर खाना खाया. हांलांकि बंद कमरे में क्या बातचीत हुई इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई. वहीं प्रतापपुर में मीडिया ने लगातार सवाल पूछे लेकिन तेजप्रताप और ओसामा ने कुछ नहीं बोला और चुपचाप गाड़ी में बैठकर सभी निकल गए.


यह भी पढ़ें- 


ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, दानिश रिजवान ने पूछा- तेजस्वी किस वजह से छिपा रहे हैं मुंह?


Bihar Lockdown Date Extended: बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान