Supaul Firing: सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत के सौराजान मचहा गांव में सोमवार की शाम गोलीबारी की घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों की पहचान आशीष कुमार, बेचन यादव, अजित कुमार और ललित यादव के रूप में हुई है. जख्मी हुए तीन लोगों को प्रतापगंज पीएचसी प्रतापगंज लाया गया है. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी ललित यादव को रेफरल अस्पताल, सिमराही में भर्ती कराया गया है. पीएचसी प्रतापगंज पहुंचे आशीष के घुटने में गोली फंसी हुई है, जिसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, अभी घटना का कारण पता नहीं चल सका है.

Continues below advertisement

वर्चस्व व गुटबाजी को लेकर गोलीबारी

रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती ललित यादव को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर करने की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. गोलीबारी से इलाके मे दहशत का माहौल हो गया है. स्थानीय लोग दबी जुबान इस घटना को लेकर आपसी वर्चस्व व गुटबाजी की बात कह रहे हैं. अपराधियों को धर दबोचने के लिए छापेमारी जारी- थानाध्यक्ष

Continues below advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस पीएचसी पहुंच कर घटना की तहकीकात में जुट गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया घटना के मद्देनजर अपराधियों को धर दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. मामले को लेकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP MLA Threat: बीजेपी विधायक पवन यादव से 50 लाख की फिरौती मांगी, पाकिस्तान से आया कॉल