मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को ग्रामीणों एक शिक्षक की जमकर पिटाई की. घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है, जहां हाई स्कूल के शिक्षक का विद्यालय की छात्रा से गंदी बात करने का ऑडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी स्कूल में ही जमकर पिटाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी अनुसार रतनपुरा हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षक अपनी ही स्कूल के नौंवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के अश्लील बातें करता था.


इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा


इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों की बातों का ऑडियो वायरल हो गया. बच्ची के साथ बेअदबी की जानकारी पाकर परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक की खूब पिटाई की. फिर पुलिस को बुला कर उसे उनके हवाले कर दिया. आरोपी शिक्षक का नाम कृष्ण कुमार है, जो कांटी थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्कूल में पढ़ाता था और वहीं की नौंवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को बहला फुसला कर उसके साथ फोन पर अश्लील बातें करता था.


बिहार में बड़ी लूट: पटना, छपरा के बाद अब गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूट, 60 लाख के गहने लेकर भागे अपराधी


हालांकि, किसी ने दोनों की बातों का ऑडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षक की पिटाई की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपित शिक्षक कृष्ण कुमार से पूछताछ और जांच की जा रही है. इसके उपरांत आरोपी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें -


Land Survey in Bihar: बिहार के 18 जिलों में शुरू हुआ जमीन की सर्वे का काम, आप भी करवा लें सबकुछ अपडेट


'माई-बाबू के कर्जा...', आपने सुना क्या बक्सर की शिवानी का गाना, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है VIRAL