Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के शिक्षा में सुधार के लिए रोज नए नए आदेश दे रहे हैं. उनके निर्देश पर गोपालगंज के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्कूलों में 28 शिक्षकों को बिना सूचना अनुपस्थित पाया. इन शिक्षकों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस सख्त आदेश से स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.


शिक्षा पदाधिकारी ने मांगी स्पष्टीकरण 


जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए सभी 28 शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बीईओ के माध्यम से संबंधित हेडमास्टरों को पत्र भी भेजा है. इतना ही नहीं अनुपस्थित शिक्षकों से कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अपने हेडमास्टर के माध्यम से मुहैया कराए. निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि शिक्षक को अपने संबंध में कुछ नहीं कहना है. साथ ही सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर अग्रेतर कार्रवाई के तहत अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की होगी. 


इन शिक्षकों का नाम है शामिल


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए सभी 28 शिक्षकों में सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया पूर्वी की सरोज कुमारी, अमीर चंद्र प्रजापति, प्रमोद कुमार, गुलशन खातून, पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहेरवा के रंजीत कुमार, बैकुंठपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सफियाबाद की रंजना कुमारी, हथुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू फतेहपुर की नेहा नफीस, उचकागांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बैरिया दुर्ग की इंदु देवी, रूबी कुमारी, रामकृपाल राम,कटेया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया की अनिता कुमारी, मोहम्मद सैयद अरमान, प्रभुनाथ तिवारी, कुमारी सविता,कुमारी वंदना सहित कई शिक्षक शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: VIDEO: अंबेडकर की मूर्ति को चिराग पासवान ने किया माल्यार्पण, लोगों ने 51 किलो दूध से प्रतिमा को नहलाया