कटिहार: देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) के ऐलान के साथ ही चर्चा शुरू हो गया है कि राष्ट्रपति के लिए संभावित उम्मीदवार कौन हो सकता है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि इस बार के तमाम समीकरण को देखते हुए बीजेपी बड़ा दांव खेल सकती है. हालांकि, इन सबसे अलग पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि देश का अगला राष्ट्रपति कैसा हो.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए तारिक अनवर ने कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति ऐसी छवि का हो जो साफ-सुथरी और स्वतंत्र छवि रखता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति का पद संवैधानिक और सर्वोच्च पद है. इसी तरह उपराष्ट्रपति का भी पद है. इन दोनों पदों के चुनाव के लिए सत्ता में जो पार्टी होती है वह विपक्ष को विश्वास में लेती है. हम लोग जब सत्ता में थे तो उसकी बैठक बुलाई जाती थी, विपक्ष से बातचीत की जाती थी. ऐसे उम्मीदवार को चुना जाता था जो सभी को सर्वमान्य हो और विपक्ष तथा सरकार दोनों के पक्ष में हो, लेकिन इस सरकार में ऐसी उम्मीद नहीं है, मोदी जी क्या करेंगे इस पर कुछ कहना मुश्किल है. हम लोग चाहते हैं कि शासक जो भी हो साफ-सुथरी और स्वतंत्र छवि का हो.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना


मोदी सरकार की कश्मीर नीति फेल


वहीं, कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि मोदी सरकार की कश्मीर नीति असफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर खाटी में जो टारगेट किलिंग हो रही हैं, उसमें न सिर्फ हिंदू और कश्मीरी पंडितों मर रहे हैं, बल्कि उनके साथ-साथ मुसलमानों का भी कत्ल हो रहा है. बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकी विस्थापित कश्मीरी हिंदू और अन्य हिंदू कर्मियों को निशाना बना रहे हैं. इसी के तहत बीते एक महीने में चार हिंदुओं की हत्या की गई है. इससे घाटी में रहने वाले विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उनमें से कई लोग कश्मीर घाटी छोड़कर जम्मू चले गए हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Anti-Conversion Law: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग पर बोले CM नीतीश- बिहार में इसकी जरुरत नहीं, अलर्ट रहती है सरकार