पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए गुरुवार को एनडीए (Bihar NDA) के सभी उम्मीदवारों (MLC candidates) ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  सहित एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. बिहार एनडीए की ओर से बीजेपी कोटे से हरी सहनी (Hari Sahni) और अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने अपना नामांकन किया. वहीं, जेडीयू के दो पुराने कार्यकर्ता रविंद्र प्रसाद सिंह (Ravindra Prasad Singh) और अफाक अहमद खां (Afaq Ahmed Khan) ने बिहार विधान परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

Continues below advertisement

बता दें कि आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने पहले ही अफना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी ने कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है. आरजेडी ने युवा नेता कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. दलित महिला मुन्नी देवी के नाम का ऐलान कर आरजेडी ने सभी को चौंका दिया. साथ ही अपने तीनों उम्मीदवारों के जरिए ए टू जेड की पार्टी होने का संदेश भी दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Anti-Conversion Law: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग पर बोले CM नीतीश- बिहार में इसकी जरुरत नहीं, अलर्ट रहती है सरकार

Continues below advertisement

20 जून को एमएलसी चुनाव के लिए होगी वोटिंग

बता दें कि 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही हैं. इसी को लेकर चुनाव होना है. 21 जून को जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें कमर आलम, गुलाम रसूल, रणविजय कुमार सिंह, सीपी सिन्हा, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश और पूर्व मंत्री अर्जुन सहनी शामिल हैं. इसके नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना