नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव की है, जहां रविवार को नर कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कंकाल देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नरकंकाल को देखकर ग्रामीण तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि नरकंकाल नीरो मांझी के घर के आंगन से बरामद किया गया है. घर के सभी सदस्य दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं. घर में ताला लगा हुआ था. 


अच्छी खबर: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 11 जिलोंं में एक भी केस नहीं, कई जगह 10 से भी कम मामले


एफएसल की जांच के बाद होगा खुलासा


उन्होंने बताया कि छह साल के बाद परिवार के सभी सदस्य शनिवार को गांव आए थे. घर आने के बाद उन्हें बदबू जैसा महसूस हुआ. ऐसे में शक होने पर उन लोगों ने आंगन की जमीन को खोदा तो उसमें से सड़ा गला नरकंकाल मिला. ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को जांच के लिए भेज दिया. अब फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल किसका है, वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: क्या फिर से जेल जाएंगे लालू यादव, 15 फरवरी को होगा फैसला, आज रांची पहुंचेंगे RJD सुप्रीमो


Bihar News: जमीन विवाद में दबंगों ने चार लोगों को जलाया था जिंदा, अब जांच के लिए पहुंची FSL की टीम