पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने यूपी के बाद बिहार में भी बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा दिया है. कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए टूट के कगार पर है. रविवार को मुकेश सहनी की पार्टी ने विधान परिषद की सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. खास बात यह है कि सभी बीजेपी कोटे की सीटें हैं. वीआईपी ने अब तक 22 प्रत्याशियों की सूची मुकेश सहनी ने जारी कर दी है. 

Continues below advertisement

इधर, मुकेश सहनी ने 15 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का भी एलान किया है. उसकी भी सूची जारी की गई है. इनमें जेडीयू कोटे की 11 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पशुपति कुमार पारस की एक सीट है. हालांकि बीजेपी कोटे की तीन सीटें औरंगाबाद, कटिहार और गोपालगंज को समर्थन देने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा हंगामा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, समिति ने रिपोर्ट सौंपी, विपक्ष के 12 विधायकों पर होगी कार्रवाई

Continues below advertisement

आज सात सीट पर इन्हें मिला मौकासमस्तीपुर से आदर्श कुमार को टिकट दिया गया है. बेगूसराय एवं खगड़िया से जय जय राम सहनी, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल से चंदन कुमार को मौका दिया गया है. वहीं, सारण से बाल मुकुंद चौहान, रोहतास एवं कैमूर से सहनी ने गोविंद बिंद को टिकट दिया गया है.  पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज से श्यामा नन्द सिंह और दरभंगा से बैद्यनाथ सहनी को टिकट मिला है. इन सातों सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 

सहनी ने किन्हें दिया समर्थन?एमएलसी चुनाव के लिए सहनी की पार्टी ने 15 कैंडिडेट को समर्थन देने का एलान किया है. पटना से वाल्मीकि सिंह, नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव, गया, जहानाबाद एवं अरवल से मनोरमा देवी, नवादा से सलमान रागीव को समर्थन दिया है. भोजपुर एवं बक्सर से राधाचरण साह, पश्चिम चंपारण से राजेश राम, मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह को समर्थन देंगे. सीतामढ़ी एवं शिवहर से रेखा कुमारी, मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा से संजय प्रसाद, भागलपुर एवं बांका से विजय कुमार सिंह का साथ देंगे. इसके अलावा मधुबनी से विनोद कुमार सिंह, औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, कटिहार से अशोक अग्रवाल के साथ वैशाली से भूषण कुमार को भी समर्थन देंगे. 

यह भी पढ़ें- Siwan News: पीड़ितों को रोता देख चिराग पासवान ने गले से लगाया, जहरीली शराब को लेकर सिवान में नीतीश कुमार पर बरसे