पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पर निकले हैं. तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में रैली भी होने वाली है. एक तरफ तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान नीतीश और एनडीए सरकार पर हमला कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने खुला चैलेंज कर दिया है. शनिवार (24 फरवरी) को बयान जारी करते हुए यदि हिम्मत है तो रैली में विपक्ष अपने पीएम-उम्मीदवार की घोषणा करे.


पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस इंडी गठबंधन में न नीतीश कुमार हैं, न जयंत चौधरी और न ममता बनर्जी अब तक सीट साझेदारी के लिए तैयार हैं, वह टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ नहीं रोक पाएगा. आरजेडी तीन मार्च की पटना रैली को लेकर बड़बोले दावे करने से पहले बताए कि क्या ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार उसमें शामिल होने आएंगे?


'पंजाब में कोई किसी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं'


सुशील कुमार मोदी ने आगे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में समझौता हुआ, लेकिन पंजाब में कोई किसी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं. महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियां विधिवत टूट चुकी हैं.


बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी के राजकुमार आडवाणी की रथ यात्रा रोकने और रामकाज में विघ्न डालने के अपने पिता के जिस कृत्य पर छाती फुला रहे हैं, उसके लिए तो उन्हें राम-भक्तों से क्षमा मांगनी चाहिए. बीजेपी का रथयात्री भारत-रत्न से विभूषित हुआ और अयोध्या में राम-मंदिर भी बन गया, जबकि रथ यात्रा रोकने वाला मुख्यमंत्री चार मामलों में जेल गया. लोकसभा में उसकी पार्टी का कोई सांसद नहीं रहा. राजपाट छिन गया और परिवार के आधा दर्जन लोग घोटालों के अभियुक्त होकर अदालतों के चक्कर काटने लगे. सुशील मोद ने कहा कि आरजेडी आज भी राम, रामचरित मानस और सनातन धर्म के विरोधियों की पार्टी है. इसकी यात्रा और रैली को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा.


यह भी पढ़ें- Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव की सभा में क्या बोल गए तेज प्रताप? कहा- 'निमंत्रण देने आए हैं कि...'