पटना: आरजेडी (RJD) प्रदेश कार्यालय में संत रविदास (Saint Ravidas) की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृवत में पार्टी के कई नेताओं ने संत रविदास के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की यात्रा को लेकर एनडीए (NDA) के नेता तंज कस रहे हैं. इसको लेकर जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा जब हमारे पार्टी ने नेता तेजस्वी यादव कह रहे थे कि देश में और राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है.


सरकार के पास कई विभागों में रिक्त पद खाली है. एनडीए के नेता तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते थे. जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ सरकार बनाई तो लाखों युवाओं को सरकार नौकरी दी.


तेजस्वी यादव आज अपनों के बीच घूम रहे हैं- जगदानंद सिंह 


सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 विधान सभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव के घोषणा पर कहते थे कि पैसा कहां से लाओगे? जेल से लाओगे, घोटाला वाला पैसा लाओगे? जब सरकार बनी तो तेजस्वी ने लोगों को रोजगार दिया. लोगों को समय पर सैलरी भी मिल रही है. हम सरकार में रहते तो लोगों को और नौकरी देते, लेकिन हम सरकार में नहीं हैं तो तेजस्वी यादव आज अपनों के बीच घूम रहे हैं. बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है. आने वाले दिनों में राज्य की जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी.


'संत रविदास जी एक महान संत थे'


वहीं, संत रविदास की जयंती को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत थे. वो सोशल इनफॉर्मर और धन के दिखावापन से दूर रहते थे. संत रविदास के जीवन को देखिए तो समाज के लिए संदेश है. संत रविदास ने साबित किया है कि धर्म व्यापार नहीं है यदि मन में भगवान के प्रति श्रद्धा हो तो भगवान भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. हमारी पार्टी आरजेडी संत रविदास जी का हर समय सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा पर प्रशांत किशोर क्या बोल गए? राहुल गांधी और CM नीतीश का लिया नाम