सुपौल: सदर थाना क्षेत्र की पिपराखुर्द पंचायत के परसा वार्ड नंबर 01 में मंगलवार (26 सितंबर) की सुबह जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. घटना में 25 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी भी फायरिंग की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को परिजनों ने शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. मृतक और घायल चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.


मुंह में लगी गोली, मौके पर गई जान


परसा वार्ड एक निवासी सुखदेव साह और सीताराम साह के बीच महज 9 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर सदर थाने में पूर्व से मुकदमा भी दर्ज है. मृतक 25 वर्षीय मुकेश कुमार साह के पिता सुखदेव साह ने बताया कि बीते करीब एक महीने उसने घर के आगे सड़क किनारे कुछ ईंट को जमा करके रखा था जिसे आज परिजनों द्वारा हटाया जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष से सीताराम राम साह, संजय कुमार साह, राजू साह और दिलीप साह सहित अन्य लोग मारपीट करने लगे और ईंट-पत्थर भी चलाने लगे. संजय अपने घर गया और बाहर निकला तो मुकेश के मुंह में गोली मार दी जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई.


घायल युवक के पिता ने क्या कहा


शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती घायल संजय कुमार साह के पिता सीताराम साह ने कहा कि मारपीट के दौरान पहले मुकेश ने संजय के सीने में गोली मारी और फिर खुद के मुंह में गोली मारकर सुसाइड कर ली. घटना की सूचना पर सुपौल सदर थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली. थाना अध्यक्ष ने बताया कि "पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाए  जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."


ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: दरभंगा में बंद घर से नाबालिग लड़की का शव बरामद, पुलिस बता रही है ऑनर किलिंग