Bihar News: सुपौल जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र के परिकोच पंचायत स्थित बसखोरा गांव के समीप तिलयूगा नदी में शुक्रवार को दोपहर नहाने गए चार बच्चों में से दो बच्चे लापता हो गए. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. इधर, घटना के तीन घंटे बाद तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर ग्रामीणों ने निर्मली मरौना सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस लोगों को समझाकर जाम हटाने में जुट गई.


दो बच्चे नदी से तैरकर निकले बाहर


मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कमरेल पंचायत के हररी गांव वार्ड नबर 11 निवासी हीरालाल कामत के 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और छोटेलाल कामत के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ बसखोरा गांव के समीप नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान बच्चे अधिक पानी में चले गए. जहां दो बच्चे नदी से तैरकर निकल गए, लेकिन गोलू व सुमन अधिक पानी में चले गए और फिर लापता हो गए. इस सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.


घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़


सूचना पर स्थानीय ग्रामीण नदी में खोजबीन जारी रखे हैं. इधर नदी किनारे लोगों की काफी भीड़ लग गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मरौना के स्थानीय अधिकारी और थाने की टीम पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस इस मामले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचना दी है. तब तक स्थानीय गोताखोर लापता बच्चों की तलाश में जुटे हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Road Accident: जमुई में तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर, जुड़वां बच्चे सहित महिला की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल