Two Died in Supaul: बिहार के सुपौल में तिलयुगा नदी किनारे मिट्टी खोदने के दौरान शुक्रवार (17 मई) को बड़ा हादसा हो गया, जहां मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक एक महिला और एक लड़की शामिल है. मामला निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली का बताया गया है. घटना की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया है.


मिट्टी खोदने गईं थीं दोनों महिला और लड़की


बताया जाता है कि निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली में नदी के किनारे दोनों मिट्टी खोदने गईं थीं. उसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे के बाद दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मौत के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक महिला का नाम अमृता देवी 35 वर्षीय और लड़की का नाम प्रीति कुमारी 15 वर्षीय बताया जा रहा है. दोनों जरोली वार्ड नंबर 04 की रहने वाली हैं.


स्थानीय लोगों ने दोनों को निकाला बाहर


स्थानीय लोगों ने बताया कि जब दोनों मिट्टी काटने में लगी थी, तभी मिट्टी धंसने लगी. एक लड़की जैसे ही मिट्टी के अंदर दबी, वहां मौजूद दूसरी महिला जो बगल में खड़ी थी, वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. मिट्टी तेजी से गिरने लगी और दूसरी महिला भी उसमें दब गई. हालांकि उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों ने मिलकर दोनों को बाहर निकाला. परिजन तत्काल दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


थाना अध्यक्ष ने की मौत की पुष्टि


निर्मली थाना अध्यक्ष ने बताया कि हादसे के कारणों की मिली जानकारी के अनुसार निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली वार्ड नंबर 04 में शुक्रवार 10 बजे मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना दुखद है. दोनों तिलयुगा नदी के किनारे मिट्टी काटने गई थी. इसी दौरान धंसना गिरने से दोनों मिट्टी के नीचे दब गई. परिजनों के आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः Bihar School Timing: सरकार के लिए फिर मुसीबत बना केके पाठक का नया फरमान, विधान पार्षदों ने पत्र लिखकर कहा तुरंत बदलें बेतुके नियम