पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है. इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. तेजस्वी यादव लगातार यह कह रहे हैं कि अभी तो खेल होना बाकी है. इस बीच कांग्रेस के 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया है, लेकिन तीन विधायक नहीं गए हैं. इसको लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) ने बड़ा दावा किया है.


एनडीए में शामिल निर्दलीय विधायक और बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा, "कांग्रेस के विधायकों से हमको क्या लेना देना है. हमें तो एनडीए के विधायकों से मतलब है. 16 विधायक गए हैं तो कम ही न हैं. उनके 19 विधायक हैं. तीन विधायक अभी भी नहीं गए हैं तो यह भी सोचने वाली बात है कि जो नहीं गए हैं वह कहां हैं." उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर वह लोग कांग्रेस से कहीं न कहीं संतुष्ट नहीं होंगे इस कारण तीन विधायक नहीं गए हैं.


तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब


सुमित सिंह ने कहा कि हम लोग जोड़-तोड़ में विश्वास नहीं करते हैं. हम लोग जोड़ने में विश्वास करते हैं. हम लोगों के साथ अगर कोई जुड़ता है तो स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमने तो शुरू दौर से ही जेडीयू को समर्थन दिया है. वहीं तेजस्वी यादव को भी करारा जवाब दिया. कहा कि हम लोग भी खेल खेलना जानते हैं. अगर वह (तेजस्वी) खेल की बात कर रहे हैं तो हम लोग भी खिलाड़ी रहे हैं. थोड़ा बहुत तो खेलना जानते हैं.


दरअसल मंत्री सुमित सिंह को नई सरकार में विभाग मिलने के बाद आज सोमवार को वो विश्वरैया भवन स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय में पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे. यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस पर उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें इस विभाग के लिए मौका दिया है. जो पहले का काम बचा हुआ था वह जल्द पूरा करेंगे."


यह भी पढ़ें- '...तो खेल होगा', पदभार लेते ही एक्शन में नीतीश कुमार के मंत्री, तेजस्वी यादव को दिया सीधा जवाब