पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नई सरकार बना ली है, लेकिन हलचल अभी भी तेज है. एक तरफ जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आईं कि मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने इस्तीफा दे दिया है. इस पर अब खुद जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने रविवार (4 फरवरी) को बयान दिया और इसका खंडन किया.

Continues below advertisement

संतोष सुमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान जारी किया और कहा कि वह एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार की परवाह है. उन्होंने इस्तीफे की खबर को निराधार बताया. जैसे ही इस्तीफे की खबर फैली तो सियासी गलियारे में बेचैनी बढ़ गई. इसके बाद जाकर मंत्री संतोष कुमार ने इसे स्पष्ट किया है.

Continues below advertisement

'किसी की बातों में आने की आवश्यकता नहीं'

संतोष कुमार सुमन ने एक्स पर लिखा, "मेरे इस्तीफे की खबर फैलाई जा रही है, जो बिल्कुल निराधार है. मैं एनडीए के साथ था, हूं और रहूंगा. किसी की बातों में आने की आवश्यकता नहीं है. लोभ, लालच, प्रलोभन की राजनीति को मैं चिमटे से भी नहीं छू सकता. मुझे सत्ता से ज्यादा बिहार की परवाह है. आपका आशीर्वाद काफी है. कुर्सी तो आनी जानी है."

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए और सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस ने जीतन राम मांझी को सीएम बनने का ऑफर दिया है. उन्हें फोन भी किया गया है. ऐसे में कयास भी लगाए जा रहे थे कि दो मंत्री पद ना मिलने से जीतन राम मांझी नाराज हैं और संतोष सुमन इस्तीफा दे रहे हैं. इन्हीं सारी अटकलों और चर्चाओं के बाद संतोष सुमन ने एक्स पर पोस्ट कर इसे अफवाह करार दिया.

यह भी पढ़ें- 'पहले फ्लोर टेस्ट में बचा लें सरकार', सम्राट चौधरी को RJD ने दिया 'चैलेंज', कांग्रेस ने भी ली चुटकी