Road Accident on Purvanchal Expressway in UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के बाद रोहतास जिले में मातम पसरा है. हादसे में मशहूर डॉक्टर और जदयू नेता निर्मल सिंह के छोटे बेटे डॉक्टर आनंद प्रकाश की भी मौत हो गई है. मौत की सूचना मिलते ही डेहरी में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. डॉ. आनंद प्रकाश रोहतास जिले में डेहरी के रहने वाले थे. सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई. सड़क हादसे में डॉक्टर आनंद प्रकाश समेत अन्य लोगों की जान जाने की भी खबर है. मरनेवालों में औरंगाबाद निवासी अखिलेश सिंह, दीपक सिंह और रोहतास के दरिहट निवासी भोला कुशवाहा भी बताए जा रहे हैं.


मशहूर डॉक्टर और जदयू नेता के बेटे की हादसे में मौत


बता दें कि मृतक डॉ. आनंद प्रकाश जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के भतीजा थे. हादसे की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. बताया जाता है कि डॉ. आनंद प्रकाश की शादी दो साल पहले ही हुई थी. डॉ. आनंद प्रकाश जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भी पदस्थापित थे. परिजनों ने बताया कि आनंद प्रकाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार से फैजाबाद के लिए निकले थे.


Bihar News: NMCH के प्रभारी अधीक्षक निलंबित, तेजस्वी के फैसले पर IMA ने जताई नाराजगी, कहा- CM नीतीश लें संज्ञान


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू कार के उड़े परखच्चे


इस बीच आजमगढ़ और सुल्तानपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू कार की एक कंटेनर से टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक के पिता निर्मल सिंह क्षेत्र में काफी लोकप्रिय डॉक्टर हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता भी हैं. जिले के डॉक्टर भी अपने साथी की मौत से आहत हैं. उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है. हर कोई दर्दनाक हादसे से दुखी है. लोगों की आंखों से आंसू जारी हैं.