बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड के हरनौत थाना में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राम पुकार यादव ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली, घटना के बाद महकमे के आला अधिकारी हरकत में आ गए.

खून से लथपथ थे दारोगा

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम हरनौत थाना परिसर में बने बाथरूम के पास अचानक गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी, आवाज सुनते ही थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एएसआई राम पुकार यादव खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हैं.

बताया जा रहा है कि राम पुकार यादव ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है, यह डायल 112 पर प्रतिनियुक्त थे, घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल समेत आसपास के आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हरनौत थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और अंदर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई,

घटना के बाद घटनास्थल को पूरी तरह सील कर FSL की टीम से साक्ष्य संकलन कराया गया और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना को लेकर चर्चा यह भी है कि दारोगा राम पुकार यादव किसी वरीय अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान थे, हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

घायल दारोगा को तुरंत इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दारोगा ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे की असली वजह सामने आ सके. वरीय पुलिस पदाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Khagaria News: खगड़िया में एक ही परिवार के 4 बच्चों की डूबने से मौत, खेत के पानी में नहाने गए थे सभी