बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में पहुंचे पार्टी से निलंबित आरजेडी नेता और विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को एसआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर कोई विरोध कर रहा है और उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार सो रही है.

बिहार के अगले मुख्यमंत्री पर क्या कहा?

वहीं जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और आगे निकल गए. बता दें कि इससे पहले चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा था कि चुनाव तो लड़ेंगे ही, समय आने पर बताएंगे कि कहां से लड़ेंगे. अभी कोई महुआ कह रहा है, कोई बख्तियारपुर, जहां ज़्यादा मांग होगी वहां से लड़ेंगे.

विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही में पहुंचे तेजप्रताप ने कहा था कि "महुआ में उन्होंने काफी काम किया है." राबड़ी देवी के निशांत को सीएम बनाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि "अगर माता जी ने कहा है तो सोच-समझकर ही कहा होगा. हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि युवाओं को आगे आना चाहिए".

आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में तमाम आरजेडी विधायक काला कुर्ता पहन कर पहुंचे और एसआईआर का विरोध किया है. इस बीच देखा गया कि तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ते में आए, यानी पार्टी से अलग हो चुके तेज प्रताप यादव सचमुच आज अपनी पार्टी के अन्य विधायकों से अगल दिखे. 

निर्दलीय लड़ेंगे या पार्टी बनाएंगे?

पार्टी से निकाले जाने के बाद चर्चा तो ये भी कि वो अपनी अगल पार्टी बनाएंगे. हालांकि इस सवाल पर उन्होंने साफ कहा था कि वो पार्टी बनाने नहीं जा रहे. आगे जो होगा देखा जाएगा. उन्होंने कहा हमारा न्याय जनता ही करेगी. अब सवाल ये है कि अगामी विधानसभा चुनाव वो निर्दलीय लड़ेंगे या अपनी कोई और पार्टी बनाएंगे. 

ये भी पढ़ें: सदन में SIR का विरोध कर रहे विधायकों और मार्शल के बीच धक्का मुक्की, तेजस्वी यादव बोले- 'बिहार में ही लोकतंत्र को...',