Bihar Weather News: बिहार में इन दिनों एक तरफ जहां तापमान 43 डिग्री तक पहुंच रहा है तो दूसरी ओर कुछ-कुछ जिलों में हल्की वर्षा भी हो रही है. आज (शुक्रवार) 24 जिलों में वर्षा की कोई संभावना नहीं बन रही है. इन जिलों में धूप और गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. वहीं 14 जिलों में तेज हवा, हल्की वर्षा, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है.
14 में से पांच जिलों में शुक्रवार की अल सुबह वर्षा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट का समय सुबह 4:27 बजे से 7:27 बजे तक बताया गया है. इसके अलावा जिन जिलों में आज वर्षा की संभावना है उनमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली है.
कल से मिल सकती है गर्मी से राहत
दूसरी ओर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के 24 जिलों में आज (शुक्रवार) वर्षा की संभावना नहीं है. तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि के साथ हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. उमस भरी गर्मी का एहसास होगा. हालांकि कल (शनिवार) से राज्य के तापमान में बदलाव की संभावना बन रही है और पूरे बिहार में तेज हवा एवं वर्षा के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक के लिए इस तरह का अलर्ट है.
बीते गुरुवार को चार जिलों किशनगंज, पश्चिमी चंपारण (वाल्मीकि नगर), अररिया और सीवान में बारिश हुई है. 13 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. पटना का तापमान 40.5 डिग्री तक रहा. सबसे अधिक रोहतास के डेहरी में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गया में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा. बक्सर और औरंगाबाद में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार में चुनाव को लेकर BSP का बड़ा दावा, सुधाकर सिंह पर जमकर बरसे पार्टी के नेता