कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती और मोहनिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान मंगलवार की देर रात मोहनिया चेकपोस्ट पर एक ट्रक शराब जब्त किया है. ट्रक में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन की पेटी में शराब भरकर ले जाया जा रहा था. ऐसे में शराब को जब्त करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ दुर्गावती थाना क्षेत्र में शराब लदी एक कार को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. 


CM नीतीश ने अपने पुराने अधिकारी पर किया भरोसा, KK पाठक को फिर से सौंपा शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा


चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


दोनों थाने द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 2529 लीटर शराब के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, एक ट्रक और एक कार जब्त की गई है. देर रात चलाई गई वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये सफलता मिली है. पुलिस को लगा ऑनलाइन सामान ढोने वाली कंपनी का वाहन है. लेकिन जब पेटी पर लगे टेप को देखा तो वो फ्लिपकार्ट कंपनी का था. ऐसे में गड़बड़ी को भांपते हुए पुलिस ने एक पेटी का जब सील तोड़ कर देखा तो वो शराब की बोतलों से भरी हुई थी. ऐसे में कार्रवाई की गई है. 


मोहनिया डीएसपी ने की पुष्टि


जब्त ट्रक से कुल 263 अमेजन की पेटियां बरामद हुई है, जिसमें 2367 लीटर अंग्रेजी शराब है. चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल और 2900 रुपये जब्त किए गए हैं. चालक बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद तस्कर को सूचना देने वाला था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान कार से कुल 162 लीटर शराब जब्त की गई है. वहीं, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने कार्रवाई की पुष्टि की है. 



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: RCP सिंह के करीबियों पर गिरी गाज! JDU में बड़ी फेरबदल, सभी प्रकोष्ठ और इकाइयां भंग, जल्द ही होगा पुनर्गठन


Liquor Ban In Bihar: CM आवास से चंद किमी दूर ठेले पर शराब रखकर बेचने जा रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो कही ये बात