सीवान: जानवरों में भी भावनाएं होती हैं. उन्हें भी प्यार, दुलार, गुस्सा और रोना आता है. बोल नहीं पाने की वजह से वे अपनी हरकतों से अपनी भावनाओं को जताते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सीवान जिले में सामने आया है. यहां बंदरिया ने कुत्ते के दो बच्चों को गोद लिया है. बंदरिया और पप्पी की दोस्ती सड़क पर से गुजर रहे लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं. शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में बीते कुछ दिनों से बंदरिया कुत्ते के दो बच्चों का दिन रात ख्याल रखते दिख रही है.


अपना दूध भी पिलाती है बंदरिया 


ऐसा लगता है जैसे बंदरिया ने कुत्ते के बच्चों को गोद ले लिया हो. वो उन्हें न सिर्फ अपने साथ रखती है, बल्कि उसे खाना देती है. यहां तक कि उन्हें अपना दूध भी पिलाती है. उसे गोद में लेकर एक से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाती है. इतना ही नहीं आवारा कुत्तों से भी उन्हें बचाती है. वहीं, रात होते ही बंदरिया दोनों पप्पी को हनुमान मंदिर में ले जा कर सुला देती हैं.


Gopalganj News: पंचायत चुनाव में जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी की बचकानी हरकत, अंगारे पर चलकर दी 'अग्नि परीक्षा'


कभी अकेला नहीं छोड़ती


स्थानीय लोग बंदरिया और पप्पी की रिलेशनशिप को देखकर पहले तो चौंकते हैं और फिर उसे अपने कैमरे में कैद करते हैं. बंदरिया पप्पी को कभी अकेला नहीं छोड़ती है. उन्हें बेहद प्यार करती है. अब बंदरिया और पप्पी की ये जोड़ी इंसानों के लिए एक सीख बन चुकी है. एक तरफ इंसान हैं, जो स्वार्थ की वजह से कभी-कभी बच्चों को खुद से दूर कर देते हैं. एक तरफ जानवर हैं, जो प्रेम के लिए सर्वस्व लुटाने को तैयार रहते हैं.



यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या


गाड़ी का कट गया चालान तो घबराने की जरूरत नहीं, बिहार वाले अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माना, देख लें पूरा प्रोसेस