सीवान: बरौनी ग्वालियर ट्रेन (Barauni-Gwalior Train) में करीब 25 किलो विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) द्वारा शनिवार को डिफ्यूज किया गया. सीवान शहर से करीब एक किलोमीटर दूर रेनुआ में विस्फोटक को डिफ्यूज किया गया. विस्फोटक को डिस्फूज करने के लिए मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ता की दो सदस्यीय टीम सीवान पहुंची थी. इस मामले की जांच में प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. 


सीवान के रेनुआ में किया गया डिफ्यूज 


सीवान स्टेशन पर 11123 ग्वालियर-बरौनी डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में 22 मार्च को विस्फोटक सामग्री मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ता मुजफ्फरपुर की टीम ने शनिवार की रात रेनुआ दाहा नदी के किनारे डिफ्यूज किया. मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर बम निरोधक दस्ता की टीम सीवान स्टेशन पहुंची. सीवान पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने पहले जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से जानकारी ली. इसके बाद नए रेल थाना भवन परिसर में रखे विस्फोटक सामग्री का आकलन किया. 


कार्यपालक दंडाधिकारी को किया गया था तैनात


इसके बाद बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित ढंग से दाहा नदी के किनारे ले गई, जिससे किसी भी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हो. इसके बाद निस्तारण प्रक्रिया अपनाई गई. विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी. मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ कार्यालय के कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमार को तैनात किया गया था. मजिस्ट्रेट के देखरेख में डिफ्यूज करने की प्रक्रिया अपनाई गई. वहीं, विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करने से पहले उसका नमूना भी लिया गया. इस नमूने को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि इस विस्फोटक सामग्री में क्या था? और इसकी मारक क्षमता कितनी थी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला