Siwan Election Result 2025 LIVE: सीवान में मंगल पांडेय जीते, 9370 मतों से हासिल की जीत, राजद को हराया

Siwan Assembly Election Result 2025 Live: बिहार के सीवान की विधानसभा सीट से आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी मैदान में थे. दूसरी ओर बीजेपी के मंगल पांडे और जनसुराज के इंतखाब अहमद चुनाव लड़े.

Advertisement

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 14 Nov 2025 06:24 PM

बैकग्राउंड

बिहार चुनाव के दोनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. इस बीच बिहार का सीवान इलाका पूरे चुनाव में चर्चा का केंद्र रहा. इस सीट के नतीजे भी शुक्रवार...More

सीवान में जीते मंगल पांडे

बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने सीवान सीट पर जीत दर्ज कर ली है. पांडेय 92379 पाकर 9370 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर राजद के अवध बिहारी चौधरी रहे.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.