बिहार के गयाजी में शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) की सुबह एक एसआई का फंदे से लटका शव मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह आत्महत्या का केस माना जा रहा है. मृतक एसआई अनुज कश्यप की मीडिया सेल (गयाजी एसएसपी कार्यालय में) में तैनाती थी.

आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है. इस घटना के बारे में अनुज कश्यप के घर वालों को सूचना दे दी गई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर अनुज कश्यप ने क्यों इस तरह का कदम उठाया है. इस घटना के सामने आने के बाद आसपास के लोग भी हैरान हैं.

सहरसा के बनगांव के रहने वाले थे अनुज

अनुज कश्यप रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. यहीं से शव बरामद हुआ है. वे सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे. दो साल पहले उनकी शादी हुई थी. वह अकेले गयाजी में रहते थे.

2019 बैच के एसआई थे अनुज कश्यप

2019 बैच के एसआई थे. बताया जाता है कि 2022 से गयाजी में उनकी पोस्टिंग थी. शुक्रवार की सुबह दोस्तों ने लगातार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया तो शक हुआ. इसके बाद सीढ़ी लगाकर कमरे में झांका गया तो अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. फंदे से लटके शव की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक एसआई के परिजनों सूचना के बाद गयाजी के लिए निकल गए हैं. बताया जाता है कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है. एफएसएल की टीम को मौके पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- जवाब दे पाएंगे मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल? प्रशांत किशोर ने लगाए सनसनीखेज आरोप