जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम ने शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) की सुबह-सुबह छापेमारी की. पटना से लेकर खगड़िया और जहानाबाद में यह रेड चल रही है. आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
डीएसपी पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित का आरोप
डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया गया है. उन पर एक करोड़ 52 लाख 42 हजार 469 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यह संपत्ति कथित तौर पर उनकी ज्ञात कानूनी आय के स्रोतों से कई गुना अधिक है.
डीएसपी रैंक के अधिकारी के निगरानी में हो रही रेड
एसवीयू ने खुद अपने थाने में केस दर्ज किया है. खबर है कि डीएसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में रेड हो रही है. रेड में टीम को कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिलने की उम्मीद है. फिलहाल सभी ठिकानों पर जांच जारी है और विजिलेंस यूनिट पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है.
जहानाबाद में छापेमारी करने पहुंची टीम ने क्या कहा?
भ्रष्टाचार के खिलाफ में यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है. छापेमारी में क्या कुछ निकल कर आता है? कितनी संपत्तियों की जानकारी मिलती है? यह जांच के बाद पता चलेगा. अलग-अलग ठिकानों पर आज (शुक्रवार) शाम तक छापेमारी चल सकती है. जिस तरह से आज सुबह अचानक से छापेमारी हुई है इससे हड़कंप मच गया. जहानाबाद में छापेमारी करने पहुंची टीम ने पत्रकारों से कहा कि कार्रवाई पूरी हो जाने दीजिए उसके बाद इस बारे में जानकारी दी जाएगी. कुछ मिला क्या? इस सवाल पर कहा कि अभी तो हम लोगों ने जांच शुरू की है. उन्होंने कहा कि हम लोग विशेष निगरानी इकाई पटना से आए हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को छोड़ राहुल गांधी से दिल्ली में मिले मुकेश सहनी, क्या कुछ रणनीति बनी? जानिए