आरा: भोजपुर में पुलिस ने पंद्रह साल से मोस्ट वांटेड बन चुके कुख्यात शूटर सलीम हाशमी उर्फ टिमला उर्फ ब्रूस ली को पहली बार दबोच लिया है. उसे शनिवार को बिहार और यूपी की सीमा से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के चंदौली में अपना ठिकाना बना चुके टिमला को भोजपुर आने की सूचना पर भोजपुर में पुलिस के अलावा बिहार और यूपी की एसटीएफ टीम ने धर दबोचा. उसके पास से एक पिस्टल और एक गोली बरामद की गई है. रविवार को इसकी जानकारी दी गई है.


15 साल से फरार


कुख्यात टिमला आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर का रहने वाला है. आरा नगर थाना क्षेत्र में चर्चित डबल मर्डर केस, दो व्यवसायियों और पूर्व पार्षद के पुत्र की हत्या सहित आधा दर्जन मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से टीम लगी थी. राज्य के बाहर भी टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी. शनिवार को उसके बिहार आने की सूचना मिली. इसके बाद टीम गठित कर यूपी और बिहार के बॉर्डर पर घेराबंदी की गई. बिहार और यूपी की एसटीएफ की भी मदद ली गई.


भू-माफिया के साथ मिलकर हत्या करता है


इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और एक गोली बरामद की गई है.‌ इसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज है. उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. आरा शहर के भलुभीपुर निवासी सोहराब मियां का पुत्र टिमला कुख्यात नईम मिस्त्री गिरोह का शूटर है. इस गिरोह का मुख्य धंधा भू-माफिया के साथ मिलकर हत्या करना और करवाना है. इसके लिए वह सुपारी भी लेता था. गिरफ्तार टिमला से पूछताछ के बाद एसपी की ओर से यह जानकारी दी गई. एसपी के अनुसार टिमला ने बताया कि वह करीब पंद्रह साल में पहली बार पुलिस की गिरफ्तार में आया है. उसका मुख्य धंधा भू-माफिया के साथ मिलकर हत्या करना और करवाना है.


50 हजार का इनामी कुख्यात


पूछताछ में उसने गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह, इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सलील प्रसून जैन, पूर्व पार्षद पुत्र हत्या, स्टेशन डबल मर्डर और बिहिया इलाके में लूटपाट के दौरान हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है. 2009 में मुन्ना तेली की हत्या में भी उसका नाम आया था. तब से वह फरार चल रहा था. हाल में भोजपुर एसपी की ओर से जारी भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों की सूची में उसका नाम तीसरे स्थान पर था. उसके खिलाफ एसपी की ओर से 50 हजार के इनाम का प्रस्ताव भी भेजा गया था.