पूर्णिया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख मांगने का आरोप लगाने वाले आरजेडी के बागी नेता शक्ति मलिक की हत्या के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. इसी क्रम में शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू मलिक ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान वो भावुक हो गई और कहा कि मेरे मांग का सिंदूर मिटाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. मैं चाहती हूं कि मेरे पति के गुनाहगारों को फांसी की सजा हो.


साजिश कर की गई है हत्या


खुशबू मलिक ने कहा कि 50 लाख मांगने का खुलासा करने के बाद उनकी प्लानिंग के तहत राजनीतिक हत्या कर दी गई है. इस साजिश में सब शामिल हैं. अनिल कुमार साधु ने मेरे पति को फोन कर पटना बुलाया और कहा कि आओ यहां बात करनी है. वो गए तो उन्हें वहां कहा गया कि तुमको टिकट के लिए 50 लाख देना होगा. तब मेरे पति ने कहा टिकट का पैसा नहीं लगता है और मैं गरीब आदमी हूँ टिकट का पैसा कहां से दूंगा?


तेजस्वी ने कही यह बात


इसपर उन्होंने कहा कि नहीं पैसा देना होगा. फिर अनिल कुमार साधु मेरे पति को तेजस्वी यादव के घर ले गए जहां उन्होंने जातिसूचक गाली देकर घर से भगा दिया. जाओ पैसा नहीं दोगे तो टिकट नहीं मिलेगा. खुश्बू ने बताया कि तेजस्वी यादव ने उनके पति को कहा कि तुम्हारे जाति के लोग को विधानसभा नहीं जाने देंगे.


शक्ति मलिक ने बताई थी यह बात


खुशबू ने बताया कि शक्ति मलिक ने उन्हें बताया था कि उनकी कभी भी राजनीतिक हत्या हो सकती है. यह लोग बार-बार मुझे धमकी दे रहे हैं. अररिया में आरजेडी नेता कालो पसवान ने मेरे पति पर अटैक भी किया था. वहां केस भी किया था, लेकिन इन्होंने पावर का इस्तेमाल कर केस रफा दफा कर दिया. वहां से बच कर मेरे पति आए लेकिन अब उनकी हत्या कर दी गई. उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही थी कि अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो तुम्हें मरवा दिया जाएगा.


खुशबू का छलका दर्द


खुशबू ने बताया कि मैं बोलती थी कि बाहर मत जाइए लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस गॉर्ड के लिए अप्लाई किया है, मुझे गॉर्ड मिल जाएगा और मुझे कुछ नहीं होगा. जनता के लिए मुझे काम करना है चाहे कुछ हो जाए. लेकिन मेरे मांग का सिंदूर मिट गया. ऐसे में उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मेरे तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, मेरा एक ही सहारा था. मैं अब क्या करूंगी मैं अकेले रह गयी. सभी को फांसी की सजा होनी चाहिए. मैं लड़ाई लड़ूंगी, मेहनत करूंगी, लेकिन इंसाफ दिला कर रहूंगी. बिहार जनता से यही अपील है कि वो अपराधी को सजा दिलाने के साथ मेरे पति को न्याय दिलाए.


इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है एफआईआर


बता दें कि पूर्णिया में आरजेडी के बागी एससी-एसटी प्रकोष्ट के पूर्व सचिव शक्ति मालिक हत्या मामले में परिवार के फर्द बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु पासवान, अररिया के राजद नेता कालो पासवान समेत छह लोगों पर षड़यंत्र के तहत हत्या कराने का आरोप लगाते हुए केहत थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने एफआईआर फाइल करने की पुष्टि की है.