पटना: बिहार में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से नौकरी और रोजगार पर घमासान छिड़ा है. सरकार में आने के बाद आरजेडी ने कई लाख बेरोजगारों को नौकरियां देने की बात कहीं हैं. कुछ दिन पहले बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के लगभग 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. आगे भी सरकार कई बेरोजगार युवाओं को नौकरियां बांटने वाली है. इसे लेकर पूर्व उद्योग मंत्री बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने शनिवार को बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कई बातें कहते हुए बिहार सरकार में आरजेडी (RJD) को आड़े हाथों लिया.


सीएम के रोजगार देने पर एतराज नहीं 


तेजस्वी ने कहा है कि मोदी सरकार बिहार मॉडल अपना रही. जो काम हम कर रहे केंद्र भी उसे कर रही. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की भी ये नौकरियां एनडीए सरकार के नेतृत्व में बांटी जानी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के नेतृत्व में इन नौकरियों के लिए प्रोसेस शुरू किया. इसमें आज की महागठबंधन की आरजेडी सरकार का कोई रोल नहीं. 


शाहनवाज बोले कि ये काम दो महीने में नहीं हुआ. पहले से ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी. आरटीआई से जानकारी निकालकर ये बातें साबित हो सकती. एनडीए में भी नीतीश कुमार सीएम थे. महागठबंधन के भी सीएम नीतीश हैं. हमें उनके नौकरी बांटने पर एतराज नहीं, लेकिन तेजस्वी के क्रेडिट लेने पर आपत्ति है. बोले कि हमने दो करोड़ रोजगार की बात की थी. सरकारी नौकरी की बात नहीं की थी. मिशन मोड में केंद्र सरकार काम करती है. बेरोजगारों को रोजगार दे रही और लक्ष्य भी पूरा करेगी. 


नौकरियां कोई फैक्स की मशीन हैं क्या?


उन्होंने तेजस्वी की रोजगार मॉजल वाली बात पर तंज कसते हुए कहा कि ये नौकरियां कोई फैक्स मशीन हैं क्या? एक कलम से साइन किए और कुछ ही समय में नौकरियां निकल कर बाहर आ गईं. वो तो प्रोसेस होता है. ये पहले से होता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए रोजगार का भी व्याख्यान किया.


प्रधानमंत्री पर ललन सिंह की टिप्पणी को बताया गलत


जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. यह बीजेपी नेता की नहीं अपने ही देश के प्रधानमंत्री का अपमान है. जिसके जरिए वो जीत कर आए हैं उनको ही गाली देना ये संस्कारों की बात है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में शब्दों को बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि क्या बोल रहे?


मोहब्बत तो थी ही जेडीयू


बीजेपी और जेडीयू के साथ आने की बात पर सैयद बोले कि जेडीयू और बीजेपी का चैप्टर बंद है. वह हमारी मोहब्बत थी. अब छोड़कर खुद चली गई. उन्होंने कहा कि वह मिशन 24 को लेकर तैयारी कर रहे. बीजेपी और जेडीयू का रास्ता अलग-अलग है. बिहार में एनडीए को लड़ने के लिए पारस नाथ की पार्टी है. कई साथी जुड़ सकते हैं. उन्होंने चिराग की भी तारीफ की और कहा कि वह एक अच्छे नेता हैं. साथ आएंगे या नहीं इसपर बाद में बात की जाएगी. साथ ही कहा कि चिराग रामविलास के बेटे हैं. छोटे भाई की तरह हैं.


प्रशांत किशोर के उद्योग में रोजगार वाली बात पर प्रतिक्रिया


शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर द्वारा सीएम नीतीश के फिर से बीजेपी की ओर जाने वाली बात पर कहा कि बीजेपी और जेडीयू के रास्ते अलग-अलग हैं. साथ ही बिहार की गुजरात से तुलना वाली बात पर कहा कि सरकार किसी की भी रही है. कहां क्या हुआ और कैसे हुआ सब लोगों ने देखा. हमारी जब सरकार थी तब उद्योग में कई रोजगार दिए गए. उद्योग में काम हो रहा था. मुख्यमंत्री ने खुले स्टेज से प्रशंसा की थी.


यह भी पढ़ें- नीतीश और प्रशांत किशोर के बीच नहीं थम रही जुबानी जंग, अब पीके ने दिया बिहार के CM को ये जवाब