पटना: एक तरफ बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का पेंच फंसा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता अलग-अलग दावा कर रहे हैं. गुरुवार (11 जनवरी) बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के दल अलग-अलग लड़ेंगे. यह बिखर जाएगा.


शाहनवाज ने पूछा- 'यह महागठबंधन या लठबंधन'


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आरजेडी को जेडीयू कहती है कि 2019 में आपका खाता नहीं खुला था. आरजेडी वाले जेडीयू को कहते हैं कि 2014 में आप सिर्फ दो जीत पाए थे. दोनों मिलकर कांग्रेस को कहते हैं कि आपकी तो एक सीट से ज्यादा की हैसियत नहीं है. यह महागठबंधन है या लठबंधन. बिहार महागठबंधन के दलों को पता है कि वो लोग हार रहे हैं इसलिए सब ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं.


'नीतीश कुमार के दरवाजे बंद, जेडीयू से रिश्ता खत्म'


आगे बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में सम्मान नहीं मिला. ना पीएम कैंडिडेट बनाए गए ना संयोजक. गुस्से में जेडीयू वाले इसलिए 16- 17 सीटों की डिमांड कर रहे हैं. नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं. जेडीयू से बीजेपी का रिश्ता खत्म हो चुका है. जेडीयू बीजेपी का रिश्ता इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है.


बता दें कि बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर घमासान देखने को मिल रहा है. 2019 में 17 सीटों पर जेडीयू लड़ी थी और 16 जीत गई थी. जेडीयू अपनी 16 सीटिंग सीटें मांग रही है. वहीं सीपीआई की ओर से बेगूसराय, मधुबनी और बांका कुल तीन लोकसभा सीटों पर दावेदारी पेश की गई है. सीपीआईएमएल ने आरा, सीवान, जहानाबाद, काराकाट और कटिहार कुल पांच लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है.


यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: 'आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू...', BJP पर जमकर बरसे RJD सांसद मनोज झा