भागलपुर: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव परिणाम (Bihar Bypoll Result) को लेकर बयानों का सिलसिला जारी है. बिहार में तीन उपचुनाव हुए जिसमें गोपालगंज में बीजेपी ने जीत हासिल की. कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. वहीं मोकामा में आरजेडी ने जीत दर्ज की. शनिवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) भागलपुर पहुंचे. वहां उन्होंने जेडीयू और आरजेडी की हार पर बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सात क्या 15 पार्टियां भी एक साथ मिलकर महागठबंधन हो जाए बिहार में कमल का खिलना तो तय है. बीजेपी साल 2024 चुनाव के साथ साथ बिहार को जीतने पर भी मंथन करेगी.


‘पूरा बिहार जीतने पर बीजेपी करेगी मंथन’


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. पार्टी उसे अपनी जिम्मेदारी समझ रही है. बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में भी जीत का परचम लहराएगी. कुढ़नी और गोपालगंज में बीजेपी जीती है. मोकामा तो पहले से ही छोटे सरकार की थी. वो निर्दलीय भी जीत जाते थे. चुनाव तो केवल गोपालगंज और कुढ़नी में हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई है तब जाकर कुढ़नी जीती है. बिहार में अब 40 लोकसभा जीतने पर भी बीजेपी मंथन कर रही है. बिहार जीतने के बाद भी बीजेपी के सभी नेता काम कर रहे थे. उद्योग के क्षेत्र में सारा कार्य हो रहा था.


‘जहां लालटेन तंग जाता वहां काम रुक जाता’


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में चल रहा काम रुक गया क्योंकि जहां लालटेन तंग जाता है वहां काम रुक जाता है. बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी. फिर 2025 में बिहार जीतेगी. बता दें कि कुढ़नी में जेडीयू के मनोज कुशवाहा को बीजेपी के केदार गुप्ता ने तीन हजार कुछ वोट की मार्जिन से हराया है. इसके बाद से ही बीजेपी के सभी नेता महागठबंधन सरकार पर हमलावर हैं. सुशील मोदी, संजय जायसवाल के बाद अब शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन सरकार को घेरा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब पूरी की पूरी BJP हमारे संपर्क में है', केसी त्यागी का बड़ा बयान, जानिए JDU नेता ने ऐसा क्यों कहा