बिहार के कटिहार प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित बाल सुधार ग्रह प्रबंधन की बड़ी लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है. बाल सुधार गृह में बड़ी सुरक्षा चूक हुई है. यहां से छह नाबालिग किशोर 12 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया और प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. 

सुधार गृह का एक किशोर अब भी लापता  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 2 बजे 12 फीट ऊंची दीवाल फांदकर कर 6 किशोर फरार हो गए. मामला सामने आने पर जिला प्रशासन हरकत में आई. तब जाकर तीन किशोर पकड़े गए. दो को लाने की प्रक्रिया चल रही है. एक अब भी लापता है. 

आनंन फानन में फरार तीन नाबालिक किशोर को डंडखोरा स्टेशन के आसपास से रेस्क्यू किया गया. वहीं नाम नहीं छापने के शर्त पर प्रबंध समिति से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि नाबालिग किशोर असम और बेगूसराय का रहने वाला है, जिसे 15 दिन पहले लाया गया था. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग विधान नगर में दो किशोर अपने माता-पिता के पास पहुंच गए हैं और एक किशोर अभी फरार है, जिसे रेस्क्यू करने की कवायद जारी है.

सवालों के घेरे में आश्रय गृह जिला प्रबंधन

बाल सुधार आश्रय गृह इन दिनों अपनी लापरवाही भरे  प्रबंधन को लेकर सवालों के घेरे में रहता है. दो नाइट गार्ड के भरोसे प्रबंध करना मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सुरक्षा प्रहरी बढ़ाने के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से आवेदन दिया गया है. उसके बावजूद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं.

बता दें कि किशोरों के इस तरह फरार होने की घटना कोई नई नहीं है. प्रदेश के कई सुधार गृह और शेल्टर होम से किशोर-किशोरियों के भागने की खबर सामने आते रहती है. कईयों को तो बरामद कर लिया जाता है और कई किशोर भाग निकलते हैं. 

ये भी पढ़ें:  किशनगंज में PK ने दी मुसलमानों को नसीहत, याद दिलाई पैगम्बर की हदीस, EC पर साधा निशाना