Mahagathbandhan Seat Sharing News: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बात बन गई है. आज शुक्रवार (29 मार्च) की दोपहर 12.15 बजे पटना में आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है. इसमें सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे.


महागठबंधन में किसे दी जाएंगी कितनी सीटें?


बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी अपने पास 26 सीटें रखेगी. वहीं कांग्रेस को 9 और वाम दल को 5 सीटें दी गई हैं. वहीं चर्चित सीट पूर्णिया की अगर बात करें तो यह भी साफ कर दिया गया है कि आरजेडी के पास ही यह रहेगी.


अखिलेश प्रसाद सिंह बोले- हम लोग बीजेपी को हराएंगे


उधर सीट बंटवारे से पहले गुरुवार (28 मार्च) की शाम दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इसकी घोषणा कल (शुक्रवार, 29 मार्च) हो जाएगी. उन्होंने यह बात भी कही कि वामदल को पांच सीटें दी गई हैं. पिछली बार जितनी सीट पर कांग्रेस लड़ी थी इस बार भी उतनी सीटों पर लड़ेगी. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग बीजेपी को हराएंगे.


सीट शेयरिंग के बाद पप्पू यादव ले सकते हैं बड़ा फैसला


वहीं दूसरी ओर सीटों के औपचारिक एलान के बाद पप्पू यादव की ओर भी नजरें रहेंगी. उन्होंने कांग्रेस के ऊपर छोड़ दिया है कि क्या करना है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वह पूर्णिया सीट से पीछे नहीं हटेंगे. दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में देखना होगा कि पप्पू यादव सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस आलाकमान की बात मानते हैं या फिर कोई बड़ा फैसला लेते हैं.


यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: 'मुख्तार अंसारी के इंतकाल का...', तेजस्वी के बाद जानिए तेज प्रताप यादव ने क्या लिखा