आराः कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अलग-अलग जिलों के अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. रविवार को वे आरा के सदर अस्पताल में पहुंचे. यहां पप्पू यादव को आरा एसडीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस बल ने अस्पताल के गेट पर ही रोक दिया और संक्रमण की बात कहकर अंदर नहीं जाने दिया. वे शनिवार को ही यहां आने वाले थे लेकिन नगर थाना ने उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था.


सदर अस्पताल में जाने से रोके जाने के बाद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि बिहार की जनता ने एक जल्लाद को अपना मुख्यमंत्री चुना है. यहां एक नंगा खेल हो रहा है. बिहार के सभी सदर अस्पतालों का यही हाल है. लोग यहां पैदल आते हैं और स्ट्रेचर पर घर जाते हैं. यहां ना तो ऑक्सीजन है और ना ही कोई स्टाफ काम कर रहा है.


निजी अस्पतालों पर लगाया कालाबजारी का आरोप


इस दौरान पप्पू यादव ने निजी अस्पतालों पर भी कालाबजारी का आरोप लगाया. कहा कि आरा के जितने भी प्राइवेट अस्पताल हैं वो सब पहले से ही ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. सरकारी अस्पताल में कोई पूर्ति नहीं करते हैं और निजी अस्पताल में जहां 60-70 ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए वहां 150-200 दे रहे हैं.


आउटसोर्सिंग से चल रहा बिहार का अस्पताल


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का ऐसा कोई भी अस्पताल नहीं है जहां आउटसोर्सिंग के बिना कोई काम हो. अस्पताल का टेंडर जो लिया है वो कोई बड़ा नेता है या कोई पैरवी वाला है. अस्पताल में परिजन मरीज को ले जाते हैं. वही सेवा भी करते हैं. लोग मार्केट जाएंगे और शादी-ब्याह होता रहेगा तो संक्रमण की चेन को कैसे तोड़ेंगे.  


नियम और कानून मंत्री और सांसद के लिए नहीं


सदर अस्पताल में अंदर जाने से रोके जाने पर आरा के सांसद आरके सिंह को लेकर कहा कि यह नियम और कानून केवल पप्पू यादव के लिए है. यह नियम-कानून मंत्री और सांसद के लिए क्यों नहीं था? सब घर में सो रहे हैं और ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं. सत्ता पक्ष गणेश परिक्रमा 15 दिनों के बाद करते हैं.


केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया जाता है. बिहार को जितनी ऑक्सीजन, वैक्सीन रेमडेसीवीर की जरूरत है उतना केंद्र सरकार क्यों नहीं दे रही है? मतलब बिहार के लिए इनके पास कुछ भी नहीं है. बिहार में 500 से ज्यादा मौत हर दिन हो रहा है. बिहार की सरकार इसको छुपा रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में बीते 24 घंटे में मिले 13,789 संक्रमित, रिकवरी रेट 77 प्रतिशत


बिहारः स्वास्थ्य व्यवस्था पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, कहा- श्मशान को दुल्हन की तरह सजा रही सरकार