अररियाः लॉकडाउन में सन्नाटे के बीच अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. जिले में हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं. मामला किशनगंज का है जहां हथियार से लैस होकर अपराधी हाईवे से एक स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गए. वहीं, बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट भी की.


स्कॉर्पियो के चालक अमरजीत राय ने बताया कि वह ठाकुरगंज से वाहन मालिक की पत्नी और बच्चे को लाने के लिए सीतामढ़ी जा रहा था. अपराधी गाड़ी से पीछा करते हुए फारबिसगंज रामपुर ओवरब्रिज पर सवार हुए और सभी हथियार से लैस थे. गाड़ी में सवार होने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया.


पिस्टल के बट से मारकर किया घायल


अपराधियों ने पिस्टल के बट से चेहरे पर प्रहार भी किया था. अपराधियों ने मारपीट कर नरपतगंज के नीलम धर्मकांटा के पास उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और दरभंगा की ओर गाड़ी लेकर फरार हो गए. इधर, सूचना मिलने के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल के साथ फारबिसगंज जाकर मामले की छानबीन की.


नरपतगंज के साथ फारबिसगंज थाना पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. नरपतगंज थाना और ब्लॉक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. दिनदहाड़े लॉकडाउन में हुई इस तरह की घटना से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


पूर्णियाः पप्पू यादव की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, राजीव प्रताप रूडी को बताया मुख्य आरोपी


बिहारः गाजीपुर से बाइक से बक्सर आ रहे देवर-भाभी को क्रेन ने मारा धक्का, महिला की घटनास्थल पर ही मौत