Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें ड्यूटी कर रहे गार्ड सूरज कुमार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. इस हादसे में सूरज का बायां पैर पूरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हड्डी टूट गई. इस घटना का पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्कॉर्पियो ने गार्ड को मारी टक्कर 

पूरा मामला तीन जुलाई की दोपहर का है. सूरज कुमार, जो नालंदा के थरथरी गांव के निवासी हैं, पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 पर स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा पर बख्तियारपुर साइड में लेन नंबर सात पर ड्यूटी कर रहे थे.

सूरज उस समय एक खराब वाहन को साइड करवाने में मदद कर रहे थे. तभी अचानक लेन नंबर आठ सेरही स्कॉर्पियो (नंबर BR01HY/9270) तेज़ी से मुड़कर लेन नंबर सात मेंगई और सीधे सूरज को टक्कर मार दी. सूरज जमीन पर गिर पड़े और उनका बायां पैर बुरी तरह से टूट गया.

CCTV फुटेज में यह घटना साफ तौर पर दिख रही है कि स्कॉर्पियो सूरज को कैसे टक्कर मारती है और वह कैसे घायल होते हैं. लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, सूरज के पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई है और उन्हें लंबा इलाज और आराम चाहिए.

आरोपी चालक को जमानत पर किया गया रिहा

इस घटना के बाद टोल प्लाजा के सहायक प्रशासनिक प्रबंधक राजन कुमार झा ने दीदारगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई. यह मामला आगे जीरो माइल ट्रैफिक थाना को सौंपा गया. ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गई है.

हालांकि, नालंदा निवासी आरोपी चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है. इस घटना से टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि ड्यूटी करते हुए इस तरह की घटनाएं बहुत चिंताजनक हैं. प्रशासन से मांग की जा रही है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं और घायल गार्ड को न्याय और मुआवजा मिले.

ये भी पढ़ें-

Watch: हाथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म, 2 घंटे तक रुकी रही ट्रेन, वीडियो वायरल