सासाराम: जिले के मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद के पास एक नहर से भारी मात्रा में नोट मिलने की सूचना मिली है. आज अचानक लोगों को पता चला कि मुरादाबाद के नहर में भारी संख्या में नकदी फेंका हुआ है, जिसके बाद लूट (Sasaram News) मच गई. आस पास के लोग पानी में उतरकर नोटों का बंडल लेकर भागने लगे. ज्यादातर 10 और 100 के नोट बताए जा रहे हैं. वहीं, नोट लूटते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


नोट लूटने के लिए जुटी लोगों की भारी भीड़


स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह लोगों ने नोट के बंडल पानी में तैरते हुए देखा तो आस पास की भीड़ पानी में उतरकर नोट के बंडल लूटने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग  तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.


पुलिस का कहना है कि यह अफवाह भी हो सकता है


मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को भगा दिया. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह अफवाह भी हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर यह कैश कहां से आया? यह नोट असली है या फिर नकली पुराने नोट है? ब्लैक मनी को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. बहरहाल जो भी हो लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Sarkar: अब धीरेंद्र शास्त्री पर चिराग पासवान की राय भी जान लीजिए, अच्छे-अच्छे नेताओं की बोलती बंद कर दी