रोहतासः सासाराम के लश्करीगंज में पांच लोग ईसाई धर्म के प्रति समर्पित होने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने सबको पकड़कर शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए पांच लोगों में तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं. पकड़े गए पाचों शख्स का कहना है कि वे सभी नेपाल के रहने वाले हैं और धर्म के बारे में प्रचार करने के लिए वे लोग घूम रहे हैं.


सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंच गए. पांचों को पकड़ कर थाने लाया. इस संबंध में बताया जाता है कि ये लोग लश्करी गंज इलाके में गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे. आरोप है कि यह लोग सीधी-साधी महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसा रहे थे. इसी सूचना पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और सबको पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस को इस मामले में आवेदन भी दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कह रही है.


भगवान ईसा पर विश्वास करने की कर रहे थे बात


इधर, लश्करीगंज मोहल्ले की एक महिला रुक्मिणी देवी ने कहा कि मोहल्ले में आए लड़के लड़कियां अपने आप को कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग के बता रहे थे. तो कभी किताब में पढ़ी पंक्तियों को पढ़-पढ़कर समझा रहे थे. मोहल्ले की एक लड़की सोनम कुमारी ने बताया कि वे लोग उनसे दोस्ती करना चाह रहे थे और कह रहे थे कि उनके भगवान ईसा पर विश्वास करो. वह सब कुछ अच्छा करते हैं. पूछने पर बताया कि धर्म का प्रचार कर रहे हैं. इसके बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए.


हिरासत में लेकर सबसे की जा रही पूछताछ


पांचों युवक-युवतियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. विश्व हिंदू परिषद के रोहतास जिला के महामंत्री अरुण काश्तकार ने बताया कि मामला पुलिस के पास है. इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘जेडीयू नेताओं के सपने में आते चिराग पासवान’, LJP ने कहा- बिहार की जनता के पास दवाई


Bihar News: वीडियो कॉलिंग से मकान देखकर बुक किया, किराया लेने के लिए QR कोड दिया तो खाते से उड़ा लिया पैसा