Saran Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के साथ सभी की निगाहें सारण जिले पर टिकी हुई हैं. यहां 10 विधानसभा क्षेत्र-एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. जैसे-जैसे मतगणना कई राउंड में आगे बढ़ती गई उभरते रुझान इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में राजनीतिक हवा के रुख की एक साफ तस्वीर पेश करते गए. आइए जानते हैं कि इन सभी सीटों में से किसे जीत मिली और किसे मायूस होना पड़ा?

Continues below advertisement

छपरा

छपरा सीट से लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के लिए यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी ने 7600 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को 79245 वोट मिले हैं.

Continues below advertisement

एकमा 

एकमा में आंकड़े एकतरफा मुकाबला दिखा रहा है. यहां जेडीयू उम्मीदवार मनोरंजन सिंह ने 84077 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. दूसरे पायदान पर राष्ट्रीय जनता दल के श्रीकांत यादव रहे. उन्हें 61369 वोट मिले.

मांझी

मांझी में मुकाबला पूरी तरह से बदल गया. जेडीयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने 9787 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, सीपीआई (एम) उम्मीदवार डॉ. सत्येंद्र यादव दूसरे पायदान पर रहे. उन्हें 58668 वोट मिले.

बनियापुर

बनियापुर में भाजपा के केदारनाथ सिंह ने राजद की चांदनी देवी को हराकर बनियापुर सीट 15436 वोटों से जीत ली. चांदनी देवी 80170 वोट मिले. तीसरे पायदान पर श्रवण कुमार रहे, जिन्होंने 8638 वोट हासिल किए. 

तरैया

तरैया में मुकाबला कांटे का रहा. यहां बीजेपी के जनक सिंह सिर्फ 1329 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी के शैलेंद्र प्रताप को मात दी, जिन्हें 84235 वोट मिले. 

मढ़ौरा

मढ़ौरा में राजद के जितेंद्र कुमार राय ने जीत दर्ज की. उन्हें 27928 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने जेएसपी के नवीन कुमार सिंह को हराया, जिन्हें 58190 वोट मिले. 

गरखा

गरखा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र राम ने जीत दर्ज की. उन्हें 91134 वोट मिले. उन्होंने लोजपा के सीमांत मृणाल को 12804 वोटों से मात दी. सीमांत मृणाल को 78330 वोट मिले. 

अमनौर

अमनौर के आंकड़े काफी रोमांचक रहे. यहां बीजेपी के कृष्ण कुमार मंटू ने जीत दर्ज की. उन्हें 75525 वोट मिले. उन्होंने राजद के सुनील कुमार को 3808 वोट से मात दी. 

परसा

परसा विधानसभा सीट पर राजद की करिश्मा ने 25772 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 89093 वोट मिले.  उन्होंने जेडीयू के छोटेलाल राय को हराया, जिन्हें 63321 वोट मिले. 

सोनपुर

सोनपुर में भी मुकाबला बीजेपी के पक्ष में रहा. यहां विनय कुमार सिंह ने 4767 वोटों से रोमांचक जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी के डॉ. रामानुज प्रसाद को हराया, जिन्हें 86075 वोट मिले.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी को 45 साल में नहीं मिली ऐसी जीत, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड