Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत जल्द अब एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है. धीरे-धीरे तस्वीर साफ होने लगी है. उधर गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) ने बड़ा बयान दिया है. बीते बुधवार (13 मार्च) को संतोष सुमन ने गया लोकसभा सीट (Gaya Lok Sabha Seat) पर दावा ठोका.

Continues below advertisement

संतोष सुमन ने चिराग पासवान की नाराजगी पर कहा यह भ्रामक प्रचार फैलाया जा रहा है. कोई एनडीए से नहीं रूठा है. सारी पार्टियां एनडीए में एक परिवार की तरह हैं. अब परिवार के सदस्यों के बीच थोड़ी-बहुत बात होती है जो आपस में बैठकर सुलझा लिया गया है. 14 मार्च या 15 मार्च को विधिवत सीटों की घोषणा हो जाएगी. आधिकारिक घोषणा होगी.

एनडीए से पार्टी मांग रही गया लोकसभा सीट

Continues below advertisement

संतोष सुमन ने कहा कि गया हमारा कार्य क्षेत्र रहा है. एनडीए से हम पार्टी गया लोकसभा की सीट मांग रही है. स्वाभाविक है पार्टी की शुरुआत इसी क्षेत्र से हुई है तो हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि गया से सीट मिले. हालांकि जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती है तब तक इंतजार है. वैसे तैयारी पूरी कर ली गई है और चल भी रही है. पार्टी चाहती है कि गया से 'हम' लड़े.

वहीं दूसरी ओर एससी-एसटी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस और असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम सीएए को लेकर भ्रम फैला रही है. रमजान के एक-दो दिन पहले जैसी कोई बात नहीं है. सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा किया है. सीएए किसी की नागरिकता खत्म करने के लिए नहीं है. अल्पसंख्यक जो अत्याचार से भागकर कैंप या अन्य स्थानों पर विस्थापित हो गए हैं वैसे लोगों को नागरिकता देने का है. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. 

कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना

संतोष सुमन ने पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी और कांग्रेस पर भी हमला बोला. कांग्रेस को लेकर कहा, "नारियों का सम्मान अगर करना होता तो इतने साल तक महिला आरक्षण बिल को क्यों निलंबित रखा गया था? 40 सालों तक राज किया उन्होंने, जनता से किए गए कितने वादों को पूरा किया है? नारी का सम्मान एनडीए की सरकार कर रही है. कांग्रेस तो बिहार में एक याचक के तौर पर है. कह सकते हैं कांग्रेस भीख मांग रही है कटोरा लेकर कि हमें यह सीट दे दो, वह सीट दे दो. लालू देने को तैयार नहीं हैं. कांग्रेस को जनता के बीच में जाने में डर लग रहा है. राहुल गांधी भ्रमण कर रहे हैं तो कुछ सीख ही जाएंगे."

यह भी पढ़ें- चिराग की सीट फाइनल होने के बाद पशुपति पारस के खेमे में हड़कंप, क्या बड़ा फैसला लेंगे?