Sanjay Jaiswal Attack On Sonia Gandhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान पर बवाल मचा है. बीजेपी नेताओं ने इस बयान की जमकर निंदा की है. बीजेपी नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अब बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने भी सोनिया गांधी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. "
सांसद संजय जायसवाल ने क्या कहा?
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि "राष्ट्रपति का अभिभाषण देश के विकास कार्य और सरकार का लेखा-जोखा होता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश इतनी तरक्की और विकास कर रहा है कि उनके खिलाफ सोनिया गांधी एक भी शब्द नहीं ढूंढ पाई तो उन्होंने इस देश को अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनकी मानसिकता राज परिवार वाली है."
बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जिस पद पर हैं और जहां से आती हैं, वह कभी गरीब नहीं हो सकती. वह मजबूत और सक्षम हैं. दरअसल बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उन्हें थका हुआ कह दिया था, जिसके बाद उन पर चौतरफा हमला शुरू हो गया. वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी का बचाव करते हुए कहा है कि मेरी मां राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया ने इस तरह से चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती, भागना पड़ा मुंबई लेकिन वहां भी पहुंच गई पुलिस और फिर...