Nalanda News: बिहार के नालंदा से शुक्रवार को एक प्रेमी युगल का मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण घटित हुआ है. जिले के रहूई में इंस्टाग्राम के जरिए दो लोगों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद प्रेमी युगल परिवार और समाज की परवाह किए बिना मुंबई भाग गए, तब पुलिस के जरिए उनकी खोज शुरू हुई.
परिवार वालों ने लगाई थी बरामदगी की गुहार
बाताया जाता है कि दोनों के भागने की चर्चा होने के बाद परिवार वालों ने रहूई थाना पुलिस को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर प्रेमी युगल को मुंबई से बरामद कर लिया, मगर दोनों बालिग होने के कारण शादी की जिद पर अड़ गए. उसके बाद एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. हालांकि चर्चा है कि लड़के के परिजन इस शादी से नाराज हैं.
दरअसल रहुई थाना क्षेत्र के गैवी गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश कुमार और डिहरा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनाली कुमारी के बीच इंस्टाग्राम पर महज आठ माह की दोस्ती प्यार में बदल गई, प्रेमी आकाश कुमार ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई और फिर इंस्टाग्राम के जरिए नंबरों का लेन देन हुआ इसके बाद व्हाट्सएप पर बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर इसी महीने जनवरी में मुंबई में जाकर शादी कर ली.
उधर लड़की के परिजनों के जरिए युवती के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को मुंबई से सकुशल बरामद किया और बुधवार को रहुई थाना लेकर आई. आज शुक्रवार को रहुई थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भागकर दोनों करीब 14 दिन तक एक साथ मुंबई में रहे थे, लड़की के परिजनों के जरिए सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी.
लड़के ने लड़की को साथ रखने की बात कही
थाना प्रभारी ने कहा कि यहां लाने के बाद प्रेमी युगल की उम्र की जांच हुई, जिसके बाद दोनों बालिग निकले. लड़के का कहना है कि लड़की को साथ रखेंगे, इस मामले में लड़की के पक्ष से फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. थाने में दोनों के परिजन को बुलाया गया और फिर समझा बुझाकर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः '6000 नहीं 551 रुपये में...', बिहार में खाने की प्लेट पर सियासत गरमाई, विजय सिन्हा ने किसे घेरा?