Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के एक बयान से प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि 2024 में मोदी युग का अंत हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार (30 अप्रैल) को बीजेपी ने पलटवार किया है. लालू परिवार को निशाने पर लिया है.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा, "लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है. इनके पिताजी कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में हैं. दस साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और विकास के कार्य में लगे हैं. ये लोग भारत को लूटने में लगे हैं. लालू प्रसाद का परिवार सिर्फ अपने लिए जीता है."


विजय सिन्हा ने कहा- 'बरबोले पिता के बरबोले बेटे'


तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी पलटवार किया. उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि बरबोले पिता के बरबोले बेटे हैं. यह सिर्फ अपनी बोली से हवा बनाना जानते हैं. दो बार उपमुख्यमंत्री रहे लेकिन इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया. उनके पास कोई भी विजन नहीं है. सिर्फ परिवारवाद की बातें करते हैं.


वहीं दूसरी ओर लालू यादव ने कहा है वह पासी समाज के लिए चिंतित हैं. पासी भाई लोग बहुत परेशानी में हैं. उनकी समस्या से वे भलीभांति परिचित हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर उनकी सारी समस्याओं को दूर करेंगे. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं किया और अब जब चला चली की बेला आई है तो अपने पुत्र मोह में इस तरह का बातें कर रहे हैं. जनता इनको जान चुकी है.


बता दें कि तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि बीजेपी और एनडीए ने स्वीकार कर लिया है कि वो चुनाव हार रहे हैं. 2024 में मोदी युग का अंत हो गया है. बीजेपी के नेता अक्सर कहते हैं कि इंडिया गठबंधन में पीएम पद का कोई चेहरा नहीं है. इस पर तेजस्वी ने कहा है कि जब कोई नेता ही नहीं है उनकी नजर में तो ये उनकी सोच है. हम लोग सेवक हैं. वो लोग नेता हैं. ये लोग ऐसे-वैसे नेता नहीं हैं. तानाशाह वाले नेता हैं.


यह भी पढ़ें- Ram Kripal Yadav: 'पाटलिपुत्र में 6 विधानसभा... हम एक भी नहीं जिता पाए', रामकृपाल यादव ने क्यों कही ये बात?