Patna News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राज्य में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगा. भारतीय जनता पार्टी नेता सम्राट चौधरी ने एक समारोह के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने 'आंबेडकर समग्र सेवा अभियान' की शुरुआत की है.

Continues below advertisement

सम्राट ने की सीएम नीतीश की तारीफ 

इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आदिवासियों और दलितों के लिए बनाई गई योजनाएं सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे. चौधरी ने कहा, ‘‘बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर एक अभियान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई. यह अभियान अनुसूचित जातियों और जनजातियों के प्रति उनकी गहरी चिंता को दर्शाता है.'

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, 'अभियान के तहत अधिकारी उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत 22 योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे. सभी पंचायतों में यह जायजा लिया जाएगा। जहां भी सभी लोगों तक लाभ नहीं पहुंचा होगा, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी.' हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद है, जिस पर विवाद उत्पन्न हो गया था.

सैनी के इस बयान पर भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने जवाब दिया, 'भाजपा-नीत राजग नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में सरकार चला रही है. हम उनके नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं.'

इस दौरान चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा था कि सैनी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नीतीश को एक और कार्यकाल नहीं लेने देगी. चौधरी ने कहा, 'तेजस्वी को हमें बताना चाहिए कि 15 साल तक बिहार पर शासन करने वाले उनके पिता और मां ने राज्य के लिए क्या किया. वे एक मेडिकल कॉलेज भी नहीं खोल सके.'

 मांझी के आरोपों का भी दिया जबाव

सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस आरोप का भी जबाव दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को उचित लाभ नहीं दिया. भाजपा नेता ने कहा, 'सभी नेताओं के लिए अपनी पार्टी की मांग उठाना स्वाभाविक है. इसका ध्यान रखा जाएगा.'

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'बिहार में चुनाव की तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं', जरा देखिए ललन सिंह का कॉन्फिडेंस