Lalan Singh News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गईं हैं. हालांकि अभी छह महीने चुनाव को बाकी हैं. इस बीच सोमवार को दरभंगा में ललन सिंह बिहार में एनडीए की जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कह दिया कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने इतना कर दिया है कि वो पर्याप्त है. उनके हिसाब से बिहार में चुनाव जीतने के लिए एनडीएम को किसी तैयारी की जरूरत नहीं है.
'बिहार में चुनाव का माहौल तैयार है'
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में JDU नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, "अभी तक जो प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया है, वह मिथिला के लिए पर्याप्त है. बिहार में चुनाव की तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को जो दिया है, उससे बिहार में चुनाव का माहौल तैयार हो चुका है."
200 पार सीट पर जीतने का दावा
उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने बिहार को जितना दे दिया है वो काफी है. अब जो देंगे वो सूद होगा. बिहार में माहौल बन चुका है. बिहार में उन्होंने 200 पार सीट पर जीत होने का दावा भी किया. ललन सिंह जब ये बोल रहे थे उनके बगल में खड़े बीजेपी कोटे के मंत्री नितिन नवीन और सांसद संजय झा भी मुस्कुरा रहे थे.
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि तेजस्वी यादव खुद को 2025 का सीएम बता रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि किसी को सपना देखने से रोक नहीं सकते हैं. जो सीएम बनने का सपना देख रहे हैं देखने दीजिए. हकीकत तो तब पता चलती है, जब सुबह होती है और जमीन पर होते हैं.